बागपत, नवम्बर 11 -- बागपत। बड़ौत पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप उर्फ सोनू निवासी चांदनहेड़ी और इंतजार निवासी हलालपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच चोरी की बाइक, एक स्कूटी, दो बाइकों के पार्ट्स और दो तमंचे मय कारतूस बरामद किए हैं। सीओ विजय कुमार ने बताया कि बरामद वाहनों में मेहरदीन निवासी कोकव विहार गोल मस्जिद बीस फुटा रोड बड़ौत और बादल तोमर निवासी गंगाखेड़ी की बाइक भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से बागपत और दिल्ली क्षेत्र में सक्रिय गिरोह का हिस्सा हैं, जो वाहनों की चोरी कर उन्हें काटकर पार्ट्स के रूप में बेच देते थे। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल मे...