बागपत, जुलाई 31 -- मोहम्मदपुर खूंटी गांव में रात से चल रही बारिश के कारण अचानक एक मकान गिर गया। मकान के अंदर सो दंपति ने भागकर जान बचाई लेकिन मलबे में उनकी 17 वर्षीय बेटी दबने से घायल हो गई। शोर सुन ग्रामीणों ने लड़की को बाहर निकाला तथा अस्पताल में भर्ती कराया। बरामदे में खड़ी कार समेत घर का सारा सामान मलबे में दबने से नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की गुहार लगाई है। आजमपुर मुलसम गांव के मजरे मोहम्मदपुर खूंटी गांव में बारिश के कारण गुरुवार सुबह छह बजे राजबीर का मकान अचानक भरभराकर ढह गया। मकान में सो रहे राजबीर, उसकी पत्नी बाला ने भगाकर जान बचाई, लेकिन उसकी बेटी ममता मलबे में दब गई। चीख पुकार सुन आए ग्रामीणों ने मलबे में दबी ममता को किसी तरह बाहर निकाला तथा आनन फानन में मेरठ के सिरोही हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।...