बागपत, अप्रैल 28 -- डोला नहर की पटरी पर शिकोहपुर पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने उन्हें बड़ौत के सरकारी अस्प्ताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पूर्वी युमना नहर की पटरी पर घूम रहे हैं। सूचना पर बड़ौत पुलिस व बागपत स्वाट टीम ने डोला में शिकोहपुर पुल के पास बदमाशों की घेराबंदी की। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश शहजाद निवासी अमन कालोनी इस्लामनगर जिला गाजियाबाद व जाहिद निवासी गौसपुर पैर में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने घायल बदमाशों को बड़ौत के सरकारी अस...