बागपत, मई 17 -- बागपत। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बड़ौत का जनमानस गौरव और देशभक्ति की भावना से भर उठा। इसी भावना को सम्मान देने के लिए शनिवार को दिगंबर जैन कॉलेज से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। राज्यमंत्री केपी मलिक के नेतृत्व में निकली यह यात्रा नगर के कोने-कोने में देशभक्ति का संदेश देती हुई शहीद पार्क पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आंखों में अपने देश के प्रति गर्व साफ झलक रहा था। शहीद पार्क में जाकर शहीदों को नमन किया। इस दौरान जय हिन्द के नारों से वातावरण गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...