बागपत, मई 16 -- बागपत। प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर सहारनपुर से आई युवती ने बालैनी थाने के सामने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। सहारनपुर जनपद के अनवरपुर बरौली गांव निवासी एक युवती की बालैनी क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव निवासी युवक से तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि युवती युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी थी और युवक उसे शादी करने के लिए टाइम दे रहा था। गुरुवार को युवती बालैनी थाने पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद युवक और उसके परिजन थाने आए। बताया गया कि युवक और उसके परिजन बालैनी थाने के सामने एक दुकान पर युवती को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन युवती शादी की जिद पर अड़ी रही। युवक ...