बागपत, अक्टूबर 14 -- बालैनी क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव के समीप युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मामले की जांच में जुट गई। क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय रमन सोमवार शाम घर से बाहर घूमने के लिये निकला था। रात में करीब 10 बजे रमन का शव गांव के ही समीप एक पेड़ पर लटका मिला। शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...