बागपत, जुलाई 21 -- फुलैरा के जंगल में पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमें बदमाश पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फुलैरा के दादी जी महाराज मंदिर के पास सिगोली तगा को जाने वाले रास्ते पर चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार और स्वाट टीम प्रभारी सूर्यदीप सिंह मय टीम के चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बदमाश वहां से गुजर रहा था, जो फुलैरा में किसी चोरी की घटना को अंजाम देने वाला था। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायर झोक दिया, पुलिस ने भी जवाबी कारवाही करते हुए फायर किया तो बदमाश घायल होकर गिर गया। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम रईस निवासी लावड़ थाना इंचौली मेरठ बताया। पकड़े गये बदमाश ने एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया। घायल बदमाश को ...