बागपत, अप्रैल 27 -- बागपत। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को जिले में अभूतपूर्व बंद रहा। सभी ने बंद का समर्थन किया और अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दरअसल, व्यापारिक और अन्य कई संगठनों ने घटना के विरोध में रविवार को बंद का आह्वान किया था जो पूरी तरह सफल रहा। चिकित्सकों के क्लीनिक बंद रहे और मेडिकल स्टोर भी नहीं खुले। होटल व रेस्टोरेंट भी बंद रहे। बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और सड़कें व गलियां सूनी रही। बंद के कारण जरुरतमंदों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोरोनाकाल के बाद पहली बार ऐसा बंद देखने को मिला। आक्रोशित व्यापारियों ने नगर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उद्योग व्यापार मंडल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े हजारों व्यापारी और पदाधि...