बागपत, दिसम्बर 3 -- बड़ौत में आगामी 7 से 12 दिसंबर तक होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए बनाए जा रहे पंडाल में ज्वलनशील थर्मोकोल का प्रयोग किए जाने को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। निरीक्षण के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन पर रोक लगाते हुए पंडाल पर नोटिस भी चस्पा कर दिया था। प्रशासन द्वारा एक्शन में आने के बाद आयोजकों में हड़कंप मच गया था। एसडीएम से आयोजकों की हुई वार्ता के बाद निर्णय हुआ कि पंडाल के अंदर लगाए गए थर्मोकोल को पूरी तरह से हटाया जाएगा। इस निर्णय के बाद बुधवार की सुबह से ही आयोजकों ने पांडाल के अंदर सौंदर्यीकरण को लगाए जा रहे थर्मोकोल को हटाने का काम तेजकर दिया है। एसडीएम भावना सिंह का कहना था कि आयोजन में भारी सुरक्षा चूक पर प्रशासन को एक्शन लेना पड़ा था। प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए महोत्सव के लिए बनाई जा रही व...