बागपत, अगस्त 12 -- बागपत। खेकड़ा कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल ने शराब के नशे में कोतवाली प्रभारी से जमकर अभद्रता की। बताया गया कि आरोपी कांस्टेबल सोमवार शाम शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचा। वहां उसने मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बहस करनी शुरू कर दी। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से उसकी शिकायत की। इस पर कोतवाली प्रभारी ने वहां पहुंचकर उससे जवाब तलब किया। आरोप है कि उसने उनके साथ भी अभद्रता करनी शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी ने तभी जीडी में तस्करा डलवाते हुए उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अधिकारियों को भी उसकी हरकत से अवगत करा दिया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...