बिजनौर, नवम्बर 28 -- बागपत। नगर पालिका परिषद बागपत के चेयरमैन पद से रालोद के राजुद्दीन एडवोकेट को हटा दिया गया है। उन पर दुकान आवंटन, संपत्ति कर में प्लॉटों को दर्ज कराने में गड़बड़ी कर सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। अब प्रशासक बागपत नगर पालिका की बागडोर संभालेंगे। बागपत गन्ना समिति के चेयरमैन प्रदीप ठाकुर ने अप्रैल 2023 में शासन में नगर पालिका चेयरमैन राजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रदीप ठाकुर ने आरोप लगाया था कि राजुद्दीन ने पद का दुरुपयोग करते हुए नगर पालिका की खाली हुई दुकानों का आवंटन नियम विरुद्ध किया है। इससे सरकार को 1,39,00,000 की आर्थिक हानि हुई है। इसके अलावा आरोप लगाया कि दस, बीस, पचास, सौ रुपये के स्टांप के आधार पर 739 प्लॉटों को संपत्ति कर के रिकॉर्ड मे...