बागपत, जुलाई 8 -- बागपत। शुगर मिल के पीछे बाघु मार्ग पर दूधिया की सोमवार रात दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। परिजन हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। संतोषपुर गांव निवासी विपिन उर्फ गोधू गांव में डेयरी चलाकर दूध बेचता था। बताया कि सोमवार रात विपिन बागपत में दूध देकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। शुगर मिल के पीछे बाघू मार्ग पर राजेन्द्र के नलकूप के पास पहुंचा तो कुछ बदमाशों ने उसे रोककर हमला कर दिया। इसके बाद ईंख के खेत में खींचकर दो गोली मारकर हत्या कर दी। रात में घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन रातभर उसका कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह खेत में काम करने पहुंचे किसान देवेंद्र को ईंख के खेत में शव पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस को ...