बागपत, मई 4 -- बागपत। हाईवे पर चालक से लूट की कोशिश और मारपीट की सूचना से हड़कंप मच गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित यूपीसीडा के मुख्य गेट के पास शनिवार देर रात आइस फैक्ट्री से बर्फ लेकर दिल्ली जा रहे ट्रक चालक हजारी प्रसाद से बाइक सवार दो युवकों ने ट्रक रुकवाकर लूट का प्रयास किया। लूट में विफल होने पर आरोपी चालक के साथ मारपीट कर फरार हो गए। चालक ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी फैक्ट्री संचालक और कर्मचारियों को दी। आइस फैक्ट्री के संचालक गोविंद शर्मा ने घटना से इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास...