बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। जिले भर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने करवट बदली। सुबह करीब छह बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंड में इजाफा हो गया। वहीं, बारिश के चलते मार्गों पर जलभराव और कीचड़ की समस्या बन गई, इससे लोगों को आवागमन के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कृषि वैज्ञानिक बारिश को गेहूं फसल के लिए संजीवनी बता रहे हैं। पिछले कई दिनों से चटकदार धूप निकल रही थी, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया था। शुक्रवार सुबह मौसम ने एकाएक करवट बदली। लोग सोकर उठे, तो आसमान में बादलों का डेरा मिला। आसमानी बिजली की तेज गड़गड़ाहट के बीच सुबह करीब छह बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो नौ बजे तक जारी रहा। इस बीच कभी बूंदाबांदी तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश होती ...