बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। दबंगों की दबंगई और धमकियों से परेशान होकर बड़ौत के पट्टी मेहर निवासी युवक नितिन जैन को अपने ही मकान पर 'बिकाऊ है' का पोस्टर चस्पा करना पड़ा। युवक का आरोप है कि दबंगों ने उसके मकान की दीवार पर जबरन कब्जा कर लिया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज लेकर थाने बुलाया है, ताकि मामले की कानूनी जांच की जा सके। पुलिस द्वारा कार्रवाई और उचित समाधान का आश्वासन देने के बाद नितिन जैन ने अपने मकान पर लगाया पोस्टर हटा दिया। फिलहाल पुलिस दस्तावेजों की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...