बागपत, नवम्बर 22 -- बागपत। बड़ौत के गांधी रोड सरस्वती मार्केट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से करंट लगने से युवक तरुण सैनी पुत्र रामगोपाल सैनी घायल हो गया और रात भर निर्माणाधीन नाले में गिर रहा। शनिवार सुबह जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर आस्था हॉस्पिटल पहुंचे, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की कोई बाड़बंदी या बाउंड्री नहीं की गई है, जिसके कारण नंगे तार बाहर फैले रहते हैं। आए दिन इसकी चपेट में गोवंश, बंदर भी आते रहते हैं। लोगों ने प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग की। बताया कि पूर्व में भी बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान विनो...