बागपत, मार्च 12 -- बागपत। खेकड़ा बसी मार्ग पर मंगलवार रात में पुलिस और मोबाइल टावरों से उपकरण चुराने वाले दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। बताया गया कि खेकड़ा बसी मार्ग पर दो बदमाश मोबाइल टावर से उपकरण चुरा रहे थे तभी गश्त करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की पहचान लोनी निवासी फैजल और अमन अल्वी है। उनके पास से चोरी किए हुए उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...