बागपत, मार्च 12 -- बागपत। लाइब्रेरी में पढ़ने गए युवक को जानलेवा हमला करके घायल करने का मामला सामने आया है। खेकड़ा के मोहल्ला औरंगाबाद निवासी बीए का छात्र जितेंद्र कुमार मंगलवार शाम वह मोहल्ले में ही एक लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गया था। वहां से वापस लौटते समय दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। जितेंद्र ने उनसे रास्ते से हटने को कहा तो उन्होंने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जितेंद्र ने विरोध किया तो उन्होंने लोहे के पंच और चाकू से उस पर हमला बोल दिया। लोहे के पंच के प्रहार से उसकी नाक की हड्डी टूट गई, जबकि चाकू उसके पेट में लगा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...