बागपत, जून 3 -- बागपत। क्षेत्र के ललियाना गांव के जंगल में पिछले एक माह से बिजली के तार टूटे पड़े हैं जिससे चार नलकूप ठप होने से किसानों की फसलें सूखने लगी हैं। इस पर किसानों ने चमरावल बिजलीघर पहुंचकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया और उच्च अधिकारियों से तार जुड़वाने की मांग की है। ललियाना में एक माह पहले आए आंधी के चलते जंगल की बिजली लाइन से तार टूट गये थे जिससे चार नलकूप ठप हो गए। किसान सुभाष ने आरोप लगाते हुए बताया की जब चमरावल बिजलीघर पर वह तार जुड़वाने के लिए पहुंचे तो उनसे तार जोड़ने के बदले रुपये मांगे गए। मोबाइल पर भी पैसा मांगते हुए एक बिजलीकर्मी की रिकॉर्डिंग की गई है जिसमें वह तार जोड़ने के बदले पैसा मांग रहा है। किसानों ने बिजलीघर पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही उच्च अधिकारियों से टूटे बिजली के तार जुड़वाने की गुहार लगा...