बागपत, अगस्त 7 -- खट्टा प्रह्लादपुर गांव में घर पर सो रहा कक्षा 6 का 14 वर्षीय युवक की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मचा है। ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। खट्टा प्रह्लादपुर निवासी सलीम का 14 वर्षीय पुत्र अमन गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता था। मिली जानकारी के अनुसार रात में वह परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था, तभी किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया। उसे जब अहसास हुआ तो उसने परिजनों को बताया। परिजनों ने उसके घाव को देखा और उसे बड़ौत अस्पताल के लिए लेकर चल दिये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह उसे शामली झाड़ फूंक वालों के यहां ले गये, जहां से भी उसे मृत घोषित कर दिया गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...