बागपत, दिसम्बर 15 -- बागपत। खासपुर निवासी 55 वर्षीय टेम्पो चालक की हरियाणा में टेम्पो और ट्रक की भिड़ंत में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। खासपुर निवासी सतपाल पुत्र भगीरथ कोल्हू चलाता है और गुड़ टेम्पो से हरियाणा की मंडी लेकर जाता है। रविवार को जब वह वापस हिसार बाईपास के पास पहुंचा तो ट्रक और टेम्पो की घने कोहरे के चलते भिड़ंत हो गई। पीछे से एक और ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी, जिसमें टेम्पो, दो ट्रकों के बीच फंस गया और चालक सतपाल की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया। परिजनों को सूचना दी गई। परिजन हरियाणा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...