बागपत, दिसम्बर 30 -- बागपत। घने कोहरे में कैंटर ने बाइक सवार को कुचल दिया जिसमें वह घायल हो गया था। उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। क्षेत्र के हसनपुर मसूरी गांव निवासी जयराम चंदेल ग्राम प्रधान पद का प्रत्याशी रहा था। सोमवार को वह किसी काम से बाइक से लोनी गया था। देर शाम वहां से वापस लौट रहा था। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे में डूंडाहेड़ा के पास टैंकर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक समेत वह कैंटर में फंस गया। कैंटर चालक काफी दूर तक उसे घसीटते हुए ले गया। पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे दिल्ली के अस्पताल ले गए जहां रात में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है जबकि उसका चालक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...