बागपत, दिसम्बर 27 -- बागपत। शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण शून्य विजिबिलिटी गन्ना किसान पर भारी पड़ी। गन्ना लेकर मलकपुर चीनी मिल में आ रहे किसान का ट्रैक्टर पलट गया। इसके नीचे दबे किसान को दूसरे किसानों ने किसी तरह बाहर तो निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। शेरपुर लुहारा निवासी 35 वर्षीय बबलू पुत्र संसार सिंह शनिवार सुबह ट्रैक्टर से गन्ना लेकर खास के रास्ते मलकपुर मिल आ रहा था। अत्यधिक घना कोहरा होने के कारण वह सही रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सका जिस कारण उसका ट्रैक्टर खास में पलट गया। वहां से गन्ना लेकर जा रहे दूसरे किसानों ने मशक्कत कर ट्रैक्टर के नीचे दबे बबलू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर किसान के परिजन और प...