बागपत, दिसम्बर 18 -- दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है। सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे और बागपत-मेरठ हाईवे पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ रही है। कई वाहन चालक कोहरा छंटने के इंतजार में सड़कों के किनारे खड़े देखे गए। जिले में रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बागपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग 350 के करीब है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सला...