बागपत, जून 28 -- गोठरा गांव में बदमाशों ने दो मकानों में करीब 25 लाख के जेवरात और नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सीसीटीवी कैमरे मे भी कैद हो गये। पीड़ित परिवारों ने पुलिस को सूचना दी है। वहीं, गांव के लोगों ने चोरी की घटना पर आक्रोश जताते हुए घटना के खुलासे की मांग की है। गोठरा निवासी राहुल पुत्र उमेश ने बताया की वह दिल्ली में नौकरी करता है। शुक्रवार देर रात जब वह दिल्ली से लौटा तो घर के आखिर में बने कमरे में सो गया, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अन्य कमरे में सोये हुए थे। पीड़ित ने बताया की सुबह जब आंख खुली तो घर के कमरे में सामान को बिखरा पाया। उन्होंने अलमारी देखी तो उसमे रखे राहुल और उसके भाई आकाश और अरुण के परिवार के सोने के जेवरात व 50 हजार नगद चोरी हुआ मिला। उन्होंने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गये। पीड़ित ने बताय...