बागपत, मई 12 -- गढी कलंजरी गांव में दो पक्षों मे जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें दोनों ओर से जमकर लाठी डन्डे चले। दोनो ओर से 9 लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को उपचार दिलाया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। गढी कलंजरी निवासी सौरभ ने बताया कि वह तीन दिन पहले दुकान पर घर का समान लेने गया था, जहा गांव के ही राहुल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसमें सौरभ के साथ मारपीट की गयी। तब दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया। रात्रि में फिर सौरभ और प्रताप पहलवान के मकान पर 20 से 25 युवक लाठी डंडे और धारदार हथियार से पहुंचे और जमकर मारपीट और पथराव किया। इसमें दोनों ओर से जमकर लाठी डन्डे चले, बीच बचाव करने आए धीरेन्द्र के घर पर भी हमला बोल नवल को घायल कर दिया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पक्ष पर फायरिंग का आरोप भी लगाया है। दूसरे प...