बागपत, अक्टूबर 12 -- बागपत। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच शुरू हुई। त्रिस्तरीय जांच प्रकिया पूरी करने के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया। यूपी पीसीएस सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा के लिए जिले में 15 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा में 12480 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। केंद्र के भीतर त्रिस्तरीय जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर ...