बागपत, अप्रैल 23 -- बागपत। क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी कार सवार एक दंपति का कार और बाइक सवार छह युवकों ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि पति के सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। बागपत के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त का काम करता है। मंगलवार को वह गाजियाबाद में पुरानी कार बेचने गया था। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। देर शाम वे दोनों कार से वापस बागपत लौट रहे थे। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर डूंडाहेड़ा के पास बाइक और कार से आए छह युवकों ने उन्हें घेर लिया। कार नहीं रोकने पर उन्होंने तमंचे से उनकी कार के पहिये में गोली मारी और फिर कार से साइड मार दी जिससे उनकी कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। इसके बाद वे पति-पत्नी को अपनी कार में ड...