बागपत, जुलाई 22 -- बागपत। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर सोमवार रात कांवड़ देखने गए दोघट निवासी दो युवकों की स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल युवक को बड़ौत अस्पताल में भर्ती किया जहां से चिकित्सक ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। दोघट कस्बा निवासी दो युवक सत्यम, हर्ष बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर स्कूटी से सोमवार रात करीब दस बजे आदमपुर पुलिया के पास कांवड़ देख रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने अचानक टक्कर मार दी जिसमें हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको रंछाड़ निवासी दिनेश व बामनौली निवासी सोनू ने कार से बड़ौत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते मेरठ रेफर कर दिया। दोघट पुलिस ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...