बागपत, अगस्त 31 -- बागपत। क्षेत्र के डोला गांव में कर्ज में डूबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की। डोला गांव में किसान 52 वर्षीय चंदरबोस पुत्र खचेडू अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार उन पर क्रेडिट कार्ड सहित सोसाइटी के करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था। कई माह पहले किसान की बैंक द्वारा आरसी भी जारी कर दी गई थी जिसकी वजह से तहसील कर्मी लगातार रुपये जमा करने का दबाव बना रहे थे। दो बार उन्हें गाड़ी में बैठाकर भी ले गए और जेल भेजने की धमकी दी। बताया कि शनिवार को भी तहसीलकर्मी उन्हें लेकर गए थे। शाम के समय घर लौटे लोटे और खाना खाकर करीब साढ़े आठ बजे खेतों की ओर चले गए। रविवार सुबह खेतों में काम करने पहुंचे मजदूरों ने पेड़ से चंदरबोस का शव देखा तो ...