बागपत, मई 31 -- बागपत। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग गेडबरा तिराहे के पास ओवरटेक करते हुए कार डीसीएम से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। इसमें कार सवार एक युवक को घायल हो गया जबकि उसके साथियों को मामूली चोट आई है। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर शुक्रवार देर रात हरियाणा से हरिद्वार जा रही कार गेड़बरा तिराहे पर ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही डीसीएम से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। इसमें हरियाणा के झकोली गांव निवासी राहुल पुत्र रामसिंह घायल हो गया, जबकि उसके साथी राहुल पुत्र ओमे, ओम पुत्र सुनील राई सोनीपत को मामूली चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को बिनौली सीएचसी भेजा जहां से युवक उपचार कराकर अपने गांव चले गए। उधर, दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि हादसे की कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...