मेरठ, नवम्बर 28 -- फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने से क्षुब्ध हुए लेखपालों ने बागपत में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले धरना दिया। उन्होंने अधिकारियों पर उत्पीड़न करने और आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप लगाया। कहा कि एसआईआर ड्यूटी के नाम पर छुट्टी न देने और निलंबित करने के बाद लेखपाल सुधीर ने यह कदम उठाया। धरनारत लेखपालों ने अधिकारी पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...