बागपत, नवम्बर 7 -- बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर सरफाबाद के समीप आपस में झगड़ रहे ट्रक चालक और पिकअप चालक को एक ट्रक ने कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दमपुरा जिला कासगंज निवासी अंशु पुत्र उदयवीर हरियाणा से पिकअप गाड़ी लेकर ईस्टर्न पेरीफेरल से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। जब वह सरफाबाद गांव के समीप पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी। ट्रक राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मिलयानी जिला भिवानी हरियाणा चला रहा था। साथ में उसका भाई राजू भी था। टक्कर लगने के बाद दोनों गाड़ी से उतरकर पिकअप चालक से झगड़ने लगे तभी एक तेजगति का ट्रक तीनों को कुचलता हुआ वहां से गुजरा जिसमें अंशु की मौके पर...