बागपत, मई 24 -- बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रटौल अंडरपास के समीप कैंटर में ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है। बेलावो जौनपुर निवासी देवेंद्र पुत्र पुन्नू कैंटर चालक था। वह अपने दो साथी मनोज और सत्यवान पुत्र ताराचंद के साथ नोएडा में फल और सब्जी उतारकर वापस हरियाणा लौट रहा था। रात लगभग 11 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रटौल अंडरपास के समीप वह कैंटर साइड में खड़ाकर टायर की हवा चेक करने लगा तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें वह और उसके दोनों साथी भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल देवेन्द्र को जिला अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, रटौल चौकी प्रभारी संजय...