बागपत, दिसम्बर 3 -- रटौल से सरफाबाद के बीच ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे किनारे जगली जानवरों से बचाव के लिए लगी सुरक्षा जाली चोर काट ले गए, जिससे किसानों में आक्रोश बना हुआ है। किसानों ने पुलिस को सूचना दी है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे किनारे जगली जानवरों से बचाव के लिए रटौल अन्डरपास से लेकर सरफाबाद तक एनएचआई ने लोहे की जाली लगा रखी है। मंगलवार रात भी रटोल अंडरपास से लेकर लेकर लहचौड़ा के बीच लगभग 600 मीटर जाली चोर काटकर ले गए। बुधवार सुबह जब किसान पहुंचे तो उन्हें जाली कटी हुई पाई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को 112 पर कॉल कर सूचना दी। किसान आदेश ने बताया चोर पिछले कई माह से जाली काट रहे हैं, पुलिस को सूचना देने के बाद भी आज तक वे पकड़ से बाहर हैं। इसके अलावा एक्सप्रेस पर भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...