बागपत, जून 13 -- बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लहचौड़ा के समीप एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बिलासपुर पीलीभीत निवासी प्रदीप पुत्र राजाराम व ब्रजेश पुत्र रामचन्द्र, दीपक पुत्र रमेश कार से हरियाणा दवाई लेने जा रहे थे। जब वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लहचौड़ा गांव के समीप पहुंचे तो वह टॉयलेट करने के लिए शुक्रवार सुबह चार बजे कार से नीचे उतरे। दीपक और ब्रजेश तो वापस कार में बैठ गए। प्रदीप जब कार में बैठने लगा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसमें प्रदीप की मौके पर मौत हो गई जबकि दीपक और ब्रजेश घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और हाईवे क...