बागपत, जुलाई 20 -- बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी आशा कार्यकत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बड़ौत की लक्ष्मीनगर कालोनी में एक मकान में बोरी में नग्न हालत में शव मिला। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। खामपुर गांव की रहने वाली आशा कार्यकत्री शनिवार को बड़ौत आई थी, लेकिन वापस नही लौटी। परिवार ने जब खोजबीन शुरू की तो आशा कार्यकर्ता का शव शनिवार देर रात बड़ौत में पूर्वी यमुना नहर के किनारे स्थित एक कालोनी में निर्माणाधीन मकान में बोरे में मिला। शव की हालत देखकर ग्रामीणों ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई है। एक महिला ग्रामीण ने बताया कि शव पर खरोंच के कई निशान थे और स्थिति साफ बताती है कि उसके साथ जबरदस्ती हुई है। घटना से गांव में मातम का माहौल है और लोग सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं। आशा के पति ने अपने मौसेरे भ...