बागपत, अप्रैल 28 -- पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में रटौल कस्बे में व्यापारियों ने दुकानें बंद रख पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकाला। इसके बाद मैन बाजार चौक पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया। रटौल कस्बे में सोमवार को व्यापारियों ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला बना कस्बे की गलियों से जुलूस निकाला तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मैन बाजार चौक पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने कहा कि सरकार कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान एवं उनके द्वारा भेजे गए आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करे, सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है। रटौल बस स्टैण्ड पर भी व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। इस मौके पर सुनील कुमार, दानिश, रिजवान, सोनू गुप्ता, आशीष...