बागपत, मई 22 -- नगर व देहात क्षेत्र में बुधवार शाम बरसात और तेज आंधी-तूफान से नगर और देहात क्षेत्र में 20 से अधिक बिजली के पोल और विद्युत लाइन टूटकर गिर गई, जिससे तकरीबन 45 से अधिक गांवों की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। गुरुवार तड़के तक 70 फीसदी हिस्से की आपूर्ति तो सुचारू हो गई, लेकिन 30 फीसदी हिस्से की आपूर्ति अभी भी चौपट पड़ी हुई है। दरअसल, बुधवार की शाम अचानक आई तेज आंधी-तूफान और बरसात से बड़ौत शहर के अलावा कोताना, लुहारी, मलकपुर, बावली, बिजरौल, बामनौली, लौहड्डा, गुराना, वाजिदपुर, जौहड़ी, अंगदपुर, बिनौली, बरनावा, संतनगर, रंछाड, जौनमाना, ढिकाना सहित नगर क्षेत्र में तकरीबन 20 से अधिक बिजली के पोल और विद्युत लाइन टूटकर गिर गई, जिससे लगभग 45 से अधिक गांवों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। पूरी रात लोग गर्मी से जूझते रहे और बिजली आपूति सूचारू क...