बागपत, जनवरी 28 -- बागपत। बड़ौत के मानस्तंभ हादसे में अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है। वहीं, मृतकों के परिजन और जैन समाज के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी का लोगों ने घेराव किया। मंगलवार सुबह बड़ौत में निर्वाण महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए मानस्तंभ पर जलाभिषेक किया जा रहा था। इसी बीच मानस्तंभ तक पहुंचने के लिए बनाई गई लकड़ियों की सीढ़ियां ढह गईं जिससे वहां बड़ा हादसा हो गया। सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक श्रद्धालु और पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू की तो जैन समाज के लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। सूचना पर डीएम अस्मिता लाल औ...