बागपत, अगस्त 3 -- चांदीनगर, संवाददाता। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सरफाबाद गांव के समीप ट्रक का टायर बदलते समय अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदायूं के बुधनी निवासी 25 वर्षीय मुनेश पुत्र फूलसिंह ट्रक चालक था। वह अपने भाई अलंकार के साथ ट्रक में लकड़ी लेकर बदायूं से हरियाणा जा रहा था। जब वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सरफाबाद के समीप पहुंचा तो उसके ट्रक में पंचर हो गया। वह ट्रक साइड में लगा टायर बदलने लगा तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...