बागेश्वर, फरवरी 21 -- महाशविरात्रि पर्व पर बागनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग मुखर हो गई है। मंदिर समिति ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। कहा कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। उस दिन सुबह तीन बजे से देर शाम तक मंदिर में भीड़ रहती है। शिव दर्शन के लिए लंबी लाइन रहती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सी लगाई जाती है। सुरक्षा के लिए पुरुष-महिला आरक्षी की आवश्यकता रहती है। रात 11 बजे मंदिर में अंतिम पूजा होती है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल की जरूरत होती है। इस अवसर पर नंदन सिंह रावल, भरत सिंह रावल, बाला दत्त तिवारी, राजा साह गंगोला आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...