बागेश्वर, फरवरी 26 -- अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए सतराली क्षेत्र के सात गांव के होल्यार बुधवार को बाबा बागनाथ के दर पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मंदिर में बने मठ में अबीर-गुलाल उड़ाया। इसके बाद ढोलक और मजीरे की थाप पर होली गायन शुरू किया। यहां पहुंचने पर बागनाथ मंदिर समिति तथा स्थानीय लोगों ने होल्यारों का टीका लगाकार स्वागत किया। सतराली क्षेत्र के थापला, पनेरगांव, खाड़ी, ताकुला, झड़कोट, लोहना, कोतालगांव के होल्यार बुधवार एक बजे मंदिर पहुंचे। होल्यारों ने सबसे पहले शंभू तुम क्यों न खेलो होरी... गाई। उसके बाद सिद्धी को दाता विघ्न विनाशन, होली खेलें गिरीजा पतिनंदन होली का गायन किया। होली गायन शुरू होते ही स्थानीय लोग भी उनके साथ गायन में जुट गए और दो घंटे तक उन्होंने होली गायन किया। होली गायन शुरू होते ही बाबा बागनाथ की नगरी होली के र...