बागेश्वर, जनवरी 28 -- संगम स्टेडियम सिमार में रोमांचक फाइनल मुकाबला चिड़ग और बागनाथ इलेवन बागेश्वर के बीच खेला गया। मैच देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की खासी भीड़ रही। खिलाड़ियों ने भी चौके और छक्के लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। बागनाथ इलेवन ने मुकाबला चार विवेट से जीता। विजेता टीम के खिलाड़ी आकर्षक इनाम लेकर लौटे। चिड़ग की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए। चिड़ग की ओर से अजय ने 51 रनों का शानदार योगदान दिया और एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागनाथ इलेवन की टीम के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया। उनकी शुरूआत ठोस रही। टीम की ओर से मनीष ने 52 और हेमू में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों की बदौलत टीम चार विकेट से जीत गई। इसके बाद विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार बांटे गए। इस ...