बागपत, अप्रैल 21 -- छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख की नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक चोरी करते हैं कैद हो गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हलालपुर गांव के रहने वाले विकास ने बताया कि वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। अगले दिन जब वह घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने देखा कि चोर ने उनके मकान से ढाई लाख की नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गांव का एक युवक उनके घर में चोरी करते दिखाई दे रहा है। विकास ने युवक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...