धनबाद, सितम्बर 22 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बागडिगी छठ तालाब सब्जी बागान निवासी सब्जी विक्रेता आकाश कुमार के घर से रविवार की अहले सुबह नगदी, जेवरात सहित पांच लाख संपत्ति की चोरी हो गयी। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत जोड़ापोखर पुलिस से की है। पीड़ित ने बताया कि चोरी के भय से पेटी में डेढ़ लाख रुपये नगद, तीन लाख के जेवरात और 25 हजार का मोबाईल फोन व अन्य समान रखा था। सुबह जब नींद खुली तो उक्त पेटी गायब थी। आशंका है कि आंगन की चाहरदीवारी फांद कर अपराधी घुसे और चोरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...