धनबाद, जुलाई 17 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास में लगातार हो रही बारिश के कारण बागडिगी नदी के पानी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के किनारे रहने वाले कोरीडीह 5 नंबर के घरों में मंगलवार की देर शाम पानी घुस गया था। यहां लगभग 40 घरों में नदी का पानी घुसने की बात कही जा रही है। यहां के ग्रामीण किसी तरह पानी निकालने में रात भर जुटे रहे। बताया जाता है कि पानी का जलस्तर बढ़ने लगा और घरों को नुकसान पहुंचने लगा तो रात में ही जेसीबी मशीन मंगवाया गया और समीप में बने छोटे से पुल के रास्ते को काट कर चौड़ा कर दिया गया। इसके बाद घरों में जमा पानी निकल गया और लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी ओर राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क पर गौशाला पुल के नीचे जल जमाव हो रहा है। इससे राहगीर समेत वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने एनएचआई के फोरलेन सड़क ...