धनबाद, फरवरी 3 -- अलकडीहा। लोदना क्षेत्र के बागडिगी खान दुघर्टना की 25 वीं बरसीं पर रविवार को शहीद स्मारक पर मनाया गया। शहीद श्रमिकों के परिजन व बीसीसीएल अधिकारियों ने नम आखों से शहीद वेदी पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित श्रद्धाजंलि दी। शहीद वेदी पर झरिया विधायक रागिनी सिंह, बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ओर डीटी मनोज कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न यूनियन के नेता व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंलि दी। ह्दय बिदारक घटना को याद कर सभी के रोम रोम सिहर उठे। आंखें नम हो गई। बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि श्रमिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। बागडिगी घटना बहुत ही दुखदायक घटना है। इस तरह की घटना पुर्नावर्ती ना हो इसके लिए नई तकनीकी आई है। उनकी शहादत और मेहनत के कारण ही आज कंपनी ऊंचाई तक पहुंची है। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि आज के दिन...