हापुड़, मई 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बागड़पुर में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों से तमंचा, कारतूस, बाइक, पशु कटान उपकरण, पशु अवशेष और एक प्रतिबंधित पशु बरामद किया। जिसके बाद दोनों पर रिपोर्ट दर्ज न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह को गढ़ इंस्पेक्टर नीरज कुमार अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रजघाट क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गांव बागड़पुर के जंगल में संदिग्धों के होने की सूचना मिली। जिस पर इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, तभी पुलिस को देख जंगल में गोकशी करने वालों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, पुलिस ने आत्म रक्षा के लिए जवाबी फायरिंग कर दी, जिस...