हल्द्वानी, फरवरी 17 -- हल्द्वानी। किसान महासभा बागजाला ने सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी, हल्द्वानी को बागजाला (गौलापार) गाँव को पूर्व की भांति आगामी पंचायत चुनाव में शामिल करने की एक सूत्रीय मांग पर ज्ञापन सौंपा। जिसकी एक प्रतिलिपि जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) नैनीताल को भेजी गई। इस दौरान भाकपा (माले) नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2014 के पंचायत चुनाव तक बागजाला ग्राम देवलातल्ला पंजाया ग्राम पंचायत में शामिल था, जिसमें बागजाला के निवासियों ने अपने पंचायत अधिकार का प्रयोग किया था। उस पंचायत चुनाव के बाद अज्ञात कारणों से बागजाला को पंचायत चुनावों में मतदान से हटा दिया गया जिसकी वजह से बागजाला गौलापार के निवासी पंचायत प्रतिनिधि चुनने के अधिकार से वंचित कर दिए गए। उन्होंने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि बागजाला के निवासी...